Sri Lanka coach Mickey Arthur feels that international cricket teams can learn from India on how to nurture young players and empower them with responsibilities at critical junctures. Be it in the bowling or batting department, cricketing powerhouse India have built a solid bench strength in all formats under Virat Kohli's leadership.
टीम इंडिया के हाथों श्रीलंका की टीम को दूसरे टी20 में हार मिली और इसके बाद मेहमान टीम के कोच मिकी आर्थर ने भारतीय टीम की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि अन्य टीमें भारत से ये सीख सकती है कि युवा खिलाड़ियों को अहम मौकों पर किस तरह से जिम्मेदारी दी जानी चाहिए और उनके खेल को और कैसे निखारने में मदद करनी चाहिए।
#IndvsSL #3rdTest #MickeyArthur